Bus Fire Accident : कर्नाटक में एक निजी बस के आग का गोला बनने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। होसानगर से बेंगलुरु की ओर जा रही इस बस में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना की मुख्य जानकारियां नीचे दी गई हैं:
चलती बस बनी आग का गोला
हादसा उस समय हुआ जब यात्री गहरी नींद में थे। अचानक बस के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। बस में कुल 36 यात्री सवार थे। आग भड़कते ही चालक ने सूझबूझ दिखाई और बस को किनारे रोक दिया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे खिड़कियों व दरवाजों से बाहर निकलने लगे।
10 यात्री घायल, बस जलकर खाक
आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस अफरा-तफरी में कम से कम 10 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। बस में सवार यात्रियों का कीमती सामान और बैग्स भी आग की भेंट चढ़ गए।
जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस के फिटनेस सर्टिफिकेट व रखरखाव की जांच की जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक अगर बस को रोकने में थोड़ी भी देरी होती तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।
There is no ads to display, Please add some


