नई दिल्ली: आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए खिताब बचाने की तैयारी में जुटी भारतीय टीम को बड़ी मजबूती मिली है। चोट के कारण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर रहे तिलक वर्मा अब पूरी तरह लय में लौटते दिख रहे हैं। बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) से आई ताजा तस्वीरों और वीडियो ने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया है, जिसमें तिलक नेट पर बड़े शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं।
मयंक यादव की रफ्तार का सामना
अभ्यास सत्र का सबसे रोमांचक पहलू तिलक वर्मा और युवा सनसनी मयंक यादव के बीच की टक्कर रही। अपनी तेज गति के लिए मशहूर मयंक यादव भी फिटनेस हासिल कर वापसी कर रहे हैं। तिलक ने मयंक की तेजतर्रार गेंदों और शॉर्ट बॉल्स के खिलाफ शानदार फुटवर्क दिखाते हुए कड़ा अभ्यास किया। यह सत्र तिलक की मैच-फिटनेस और आत्मविश्वास को परखने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
3 फरवरी को टीम में एंट्री
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, तिलक वर्मा अपनी सर्जरी के बाद पुनर्वास (Rehabilitation) के अंतिम चरण में हैं। उन्हें 3 फरवरी को मुंबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ने का निर्देश दिया गया है। भारत अपना एकमात्र आधिकारिक अभ्यास मैच (Warm-up Match) 4 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा, जिसमें तिलक का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
टीम संयोजन और विश्व कप का आगाज
तिलक की वापसी से कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास मध्यक्रम में एक मजबूत बाएं हाथ का विकल्प होगा। भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका (USA) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में करेगा। ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा जैसी टीमें शामिल हैं।
There is no ads to display, Please add some


