शपथ ग्रहण समारोह और स्थल
सुनेत्रा पवार शपथ ग्रहण के लिए लोकभवन पहुंचीं। समारोह में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और NCP के विधायक मौजूद रहे। 12 मिनट के कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई और तुरंत बाद मीडिया से बातचीत की गई।
अजित पवार का राजनीतिक सन्दर्भ
सुनेत्रा पवार, NCP प्रमुख अजित पवार की पत्नी हैं। उन्हें विधायक दल की नेता चुना जाना राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे राज्य सरकार में NCP की हिस्सेदारी और प्रभाव बढ़ने की संभावना है।
Voices from the Ground
“सुनेत्रा पवार का चुना जाना NCP के लिए मजबूत संकेत है। शपथ समारोह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा।”
— एक वरिष्ठ पत्रकार, मुंबई
स्थानीय असर और आगे की स्थिति
शपथ ग्रहण के बाद मुंबई और आसपास के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज रही। अधिकारी बता रहे हैं कि अब सुनेत्रा पवार अपने नए पद पर जिम्मेदारियों का निर्वहन शुरू करेंगी। राज्य सरकार की नीतियों और NCP की भूमिका पर नागरिकों की निगाहें बनी रहेंगी।
There is no ads to display, Please add some


