हर घर आयुर्वेद हर दिन आयुर्वेद की थीम पर मनाया गया आयुर्वेद दिवस

शिविर में 1572 मरीजों ने कराया स्वास्थ जांच एवं उपचार

दंतेवाड़ा (गंगा प्रकाश) । संचालक आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी दंतेवाड़ा के द्वारा धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष्य में विशाल आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिले के विकासखण्ड अंतर्गत गीदम साप्ताहिक बाजार के पास साहू सदन में आयोजन किया गया।

इस वर्ष हर घर आयुर्वेद हर दिन आयुर्वेद की थीम रही।इस स्वास्थ्य मेला शिविर में 1572 मरीजों ने अपना आयुष स्वास्थ की जांच एवं उपचार कराया।इस दौरान पैरामेडिकल टीम ने आमनागरिकों को सेवाएं दी।शिविर में 36रक्तदाब, 19 शुगर, 52 चर्मरोग, 79 वातरोग, 82 उदररोग,32 पाइल्स , 12 हृदयरोग,8 कर्ण रोग के मरीजों का आयुष पद्धति से उचित उपचार कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।शिविर में 190 एनीमिया जिनमे 8 मरीजों का हीमोग्लोबिन 8 से कम था।

ऐसे ही विभिन्न रोगियों के मरीजों ने आयुष स्वास्थ्य मेला का लाभ लिया।इस शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना, विजय तिवारी,विमल सुराना अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला आयुर्वेद अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ रामेश्वरी पैकरा , शिविर प्रभारी डॉक्टर जे डी पंडा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *