
विकास कुमार ध्रुव
छुरा(गंगा प्रकाश)। छुरा विकासखण्ड से 06 किलो मीटर की दूरी ग्राम गिधनी में नवयुवक समिति के तत्वधान में कार्तिक पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर रात्रिकालीन मनोरजन के लिया भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम दिनांक 08,11,2022,दिन मंगलवार को रखा गया है।जिसमें सामूहिक नृत्य प्रस्तुती में प्रथम पुरुस्कार 5001हजार रुपये,द्वितीय पुरुस्कार 2501रुपये,तृतीय पुरुस्कार 1501रुपये,युगल नृत्य प्रस्तुती में प्रथम पुरुस्कार 3001रुपये,द्वितीय पुरुस्कार 2001रुपये,तृतीय पुरुस्कार 1001रुपये,एकल नृत्य प्रस्तुती में प्रथम पुरुस्कार 1501रुपये,द्वितीय पुरुस्कार 1001रुपये,तृतीय पुरुस्कार 801रुपये रखा गया हैं।जिसमें ग्राम के नवयुवा साथी कार्यक्रम के तैयारी में लगे हुए हैं।