
अरविन्द तिवारी
रायपुर (गंगा प्रकाश)- भारत निर्वाचन आयोग ने आज छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। यह चुनाव कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिये हाेना है। यह सीट पिछले महीने कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी की हार्ट अटैक से हुई निधन से खाली हुई है। उस वक्त वे धमतरी के सर्किट हाउस में रुके हुये थे। अगले दिन सुबह उनके सीने में अचानक दर्द हुआ , जिसके बाद उन्हें धमतरी के अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल ले जाते वक्त डॉक्टरों ने मनोज मंडावी को मृत घोषित कर दिया गया। हम पिछले वर्ष 2018 के भानूप्रतापपुर सीट के चुनाव नतीजों पर नजर डाले तो इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मनोज सिंह मंडावी को 72520 वोट मिले थे। वही भारतीय जनता पार्टी के देवलाल दुग्गा दूसरे नंबर पर रहे . उन्हें कुल 45827 मत प्राप्त हुये थे। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे थे , जिसमें कोमल हुपेंडी को 9634 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी मानक दरपट्टी को 9611 वोट प्राप्त हुये थे। बताते चलें भारत निर्वाचन आयोग ने आज पांच राज्यों में एक संसदीय सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसमें उत्तरप्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट के अलावा ओड़िशा की पद्मपुर , राजस्थान की सरदार शहर , बिहार की कुरहनी , छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और उत्तरप्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इन चुनावों की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दी जायेगी और इसी के साथ नामांकन शुरू होगा। नामांकन की जांच 18 नवंबर को और नाम वापसी 21 नवंबर तक होगी। पांच दिसम्बर को मतदान और आठ दिसम्बर को मतगणना की तारीख तय की गई है। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। यह चुनाव गुजरात चुनाव के साथ ही कराया जायेगा और इसका परिणाम भी गुजरात-हिमाचल के परिणामों के साथ आयेगा।