स्वच्छ एवं बेदाग छवि के चलते चौकी प्रभारी लवन हितेश जंघेल को प्रगति स्वरूप ,गिधौरी थाना प्रभारी की मिली जिम्मेदारी।       

गोलू कैवर्त 

बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। बलौदाबाजार मुख्यालय के नगर पंचायत लवन स्थित लवन पुलिस चौकी प्रभारी हितेश जंघेल का कार्यकाल स्वच्छ बेदाग एवं ईमानदार छवि के रूप में जनता जनार्दन के बीच एक अच्छी छाप देखने को मिला ,मीडिया कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी तत्कालीन चौकी प्रभारी हितेश जंघेल का बेहद मधुर सम्बंध रहा।वही लवन को अपराध मुक्त बनाने में श्री जंघेल का सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान लगातार देखने को मिला ।स्टॉफ के कर्मचारियों में भी प्रभारी को लेकर खासा संतुष्टि एवं उत्साह देखने को मिलते रहा है।अपराध विवेचना के मामले में बहुत ही गंभीरता से कार्यो को सुचारू रूप से निष्पादित करने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।लवन में जो भी अधिकारी चौकी प्रभारी के रूप में आए सभी ने अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करते रहे हैं।गौरतलब हो कि वर्तमान चौकी प्रभारी हितेश जंघेल का प्रशासनिक फेर बदल के चलते पुलिस चौकी लवन से स्थानांतरण प्रगति स्वरूप  बड़ी जिम्मेदारी देते हुए  थाना गिधौरी का प्रभारी बनाए गए हैं।वास्तव में श्री जंघेल का स्वच्छ एवं बेदाग छवि ही है जो उनके प्रभारी के क्रम में उन्नति स्वरूप चौकी के बदले थाना प्रभारी का एक कदम बड़ी जिम्मेदारी मिला जो हर किसी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।इस सम्बंध में तत्कालीन पुलिस चौकी प्रभारी लवन  हितेश जंघेल से वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त ने चर्चा करते हुए कहा कि चौकी से थाना प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी कैसे देखते हैं तब बताया कि विभाग जिस जगह का जिम्मेदारी  सौपेगी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना प्रथम दायित्व रहा है साथ ही जनता को उनके समस्याओं का उचित निराकरण करना भी हम सभी का दायित्व है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *