
रितेश पटेल
कोंडागांव (गंगा प्रकाश) – राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अमन सागर के नेतृत्व मे शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय में विद्यार्थियों के जांच हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोंडागांव क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम मौजूद रहे स्वयं ने अपनी जांच भी करायी विधायक मोहन मरकाम द्वारा पीएमटी हॉस्टल के विधार्थियों हेतु उनके मांग पर त्वरित रूप से वाद्य यंत्र उपलब्ध कराई अतिथियों मे मोहन मरकाम के साथ जिला पंचायत सदस्य रमिला मरकाम सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम वरिष्ठ पार्षद तरुण गोलछा

अनुराग पटेल सदस्य शाकम्भरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो महिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन पूर्व पार्षद शकूर खान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश गुप्ता शासकीय गुण्डाधुर के प्राचार्य डॉक्टर चेतन राम पटेल किरण नुरूति एवं कॉलेज के सभी प्रोफेसर मौजूद रहे,
सिख अब्दुल्लाह शाहनवाज खान रामू सॉरी इमरान खान कई युवा अमन सागर के साथ मौजूद थे,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी
डॉक्टर इंद्राणी विश्वकर्मा,डॉक्टर प्रताप सिंह,
फार्मासिस्ट सुनीता नायक, सुकन्या कोर्राम,लब टेक्नोलॉजिस्ट आशीष राव, साधना कुंजाम सहित महाविद्यालय के विद्यार्थि मौजूद रहे।