महतारी हुंकार रैली बिलासपुर में लक्ष्मी साहू जिला संयोजक भी हुई शामिल।।           

गोलू कैवर्त 

बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिला मुख्यालय में 11नवम्बर को प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश  भाजपा का हुंकार रैली का विशेष आयोजन रहा जिसमें प्रदेश भर के कोंने कोंने से भाजपा के तमाम विधायक, आला नेताओं, कार्यकर्ताओ सहित हजारों की जनसैलाब उमड़ी रही।हुंकार रैली सभा का मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थी ।सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार महिलाओं के सुरक्षा, न्याय, एवं बेरोजगारो को  रोजगार दिलाने में  नाकाम साबित हुआ है।2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अभी से भाजपा के कार्यकर्ताओं, आम जनमानस को कमर कसना है तभी छत्तीसगढ़ की झूठी भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता प्राप्त नहीं कर पाएगा, आगे सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने जनता से कई वायदे कहते हुए घोषणा पत्र जारी किए गए थे जिनमें प्रमुख था शराब बंदी लेकिन पूरे05 साल गुजरने वाली है है अभी तक शराब बंदी की घोषणा को अमल नहीं किये गए हैं।उक्त कार्यक्रम में कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विकास पुरूष गौरीशंकर अग्रवाल,लवन एवं जिला भाजपा मंडल बलौदाबाजार से तमाम भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी।जिसमें लवन से पारस ताम्रकार, नारायण साहू, पवन साहू, प्रशान्त यादव, भटगांव से लक्ष्मी साहू जिला संयोजक बेटी बचाव बेटी पढाव बलौदाबाजार सहित तमाम लोग रैली में सहभागिता निभाते हुए नजर आए ।





0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *