
मैनपुर (गंगा प्रकाश)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर जनजाति गौरव दिवस के तृतीय दिवस के आयोजन में छात्र छात्राओं के द्वारा जनजाति कला संस्कृति पर आधारित मनमोहक चित्र कला प्रदर्शनी लगाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे शासकीय महाविद्यालय मैनपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री संदर्शन साहू जी के द्वारा बच्चों को अभाव के प्रभाव में रहकर संघर्ष कर जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई एवं सकारात्मक सोच रख उनके बड़े सपनों को प्राप्त करने का मार्ग दिखलाया उक्त कार्यक्रम में श्री टीकम ठाकुर जी श्री नक्छॆडा ओटीजी श्री केएन मिश्रा जी श्री संतोष मरकाम जी श्री लोकेश शांडे जी श्री संतोष पटेल जी श्री प्रदीप सिन्हा जी एवं श्री किशोर बघेल जी ने प्रेरक उद्बोधन दिया उक्त कार्यक्रम में संस्था की अधीक्षिका श्रीमती तंडवीर मैम एवं शिक्षिकाएं सुनीता जयसवाल संगीता साहू निहारिका गहरवार कंचन कपिल माधुरी बड़ा एवं शिक्षक श्री पुष्पेंद्र साहू श्री दीपक साहू श्री फुरकान अहमद श्री योगेंद्र साहू उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री नगेंद्र ठाकुर जी द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।