
गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल आज लवन भाजपा मंडल द्वारा आयोजित BLA 2 शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक प्रभारी सह प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का विधिवत रूप से शुभारंभ किये। उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि BLA 2, शक्ति केंद्र के प्रभारी सह प्रभारी संयोजक सहसंयोजक एवं बूथ अध्यक्ष मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने कटवाने एवं संशोधन के कार्य में जान से जुट जाए। आज के इस बैठक में जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव टेसूलाल धुरंधर आलोक अग्रवाल महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत यादव पुरुषोत्तम सोनी मंडल अध्यक्ष विजय यादव , कृष्ण कुमार पटेल , डोमन वर्मा, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मीना बार्वे, महामंत्री श्रीमती संध्या राजेत्री, वरिष्ठ नेता रघु वर्मा गिरधारी वर्मा रामनाथ यादव हेमंत साहू गोविंद धृतलहरे, युवा मोर्चा के जिला मंत्री अनुपम बाजपेई युवा नेता सर्वेंद्र साहू पार्षद एस कुमार धीवर बुधारू वर्मा शत्रुघ्न जायसवाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।