लंबित आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश

विनय सिंह 

बेमेतरा (गंगा प्रकाश) -कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होने विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने स्कूली बच्चों का जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान आदि समय पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा का सत्र अगले महिने के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होने वाला है इसे ध्यान में रखते हुए कोई भी अधिकारी कर्मचारी सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमति के बिना अवकाश पर नहीं जायेंगे और न ही मुख्यालय छोडे़गे। जिलाधीश ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान, कोविड-19 के अन्तर्गत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुरुचि सिंह, साजा धनराज मरकाम, बेरला युगल किशोर उर्वशा, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, पिंकी मनहर, हीरा गवर्ना, सीएमएचओ, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *