रामनगर के नुक्कड़ सभा में कांग्रेस सरकार पर बरसे :- पूर्व मंत्री राजेश मूणत 

-कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प

-विस चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान 

सागर बत्रा 

रायपुर (गंगा प्रकाश) :- भाजपा का ‘कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ’अभियान के तहत बुधवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की दिनभर रायपुर लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत की मौजुदगी में बैठकों का दौर चला इस दौरान बूथ प्रभारी,शक्तिकेंद्र संयोजकों,जिला समन्वय समिति और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक ली गई पहली समन्वय बैठक एकात्मपरिसर में हुई और आखिर में विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में एक नुक्कड सभा का आयोजन किया गया जिसमें राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया गया और कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है जनघोषणा पत्र के एक भी वादे पूरे नहीं किए है,चार साल में शांत और विकासशील छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी गई है रायपुर पश्चिम की जनता चार साल गुजर जाने के बाद कांग्रेस सरकार से सवाल कर रही है,तो उन्हें निराशा हाथ लग रही है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति खौफ के साए में जी रहा है,चुनाव में मात्र 9 महीने शेष बचे है,नवंबर में चुनाव है, अभी से सभी चुनावी तैयारियों में जुट जाए और इस भ्रष्टाचार के आकंठ डूबी सरकार को उखाड़ फेंके सभा को पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में विकास की गति चार साल से रूक गई है, जनता एक बार फिर भाजपा की ओर निहार रही है गुजरात में जिस तरह कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा की ऐेतिहासिक जीत हुई है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी 2023 में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता हर साथी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है बाक्स बूथ प्रभारियों को नेम प्लेट व आईकार्ड एकात्म परिसर की बैठक में बूथ प्रभारियों को नेमप्लेट और आई कार्ड वितरित किया गया इसके अलावा प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रमुख की 15 जनवरी तक नियुक्ति का भरोसा दिलाया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *