संतराम नेताम विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर क्षेत्रवासियों को दी अनेक कार्यों की सौगात 

रितेश पटेल

केशकाल (गंगा प्रकाश):- केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता को अनेक विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण भी कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में विधायक संतराम नेताम बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमीपहुंचे थे। जहां उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल का भूमि पूजन किया साथ ही स्कूली बालिकाओं को सरस्वती साइकिल का वितरण भी किया। 

इस दौरान ग्रामीणों स्कूली बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए विधायक संतराम नेताम ने सर्वप्रथम नव वर्ष की बधाई दी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अर्जुन की तरह लक्ष्य का निर्धारण कर पढ़ाई करने और सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। विधायक ने आगे कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की है। इसके पीछे उनका उद्देश्य है किस शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहने वाले बालक बालिकाओं को निशुल्क रूप से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। राखी ग्रामीण क्षेत्रों के हमारे गरीब घर के बच्चे भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर विधायक, कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर,  इंजीनियर और शिक्षक समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे सकें। 

उन्होंने कहा कि ग्राम कोसमी मैं आज हायर सेकेंडरी स्कूल का भूमि पूजन हुआ है, जल्द ही स्कूल भवन का निर्माण कार्य भी पूरा होगा। हमारा प्रयास है कि संवेदनशील और सुदूरवर्ती गांव में निवासरत बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव से बाहर जाने की आवश्यकता ना पड़े। इसलिए हम गांव गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी सड़क, बिजली समेत अन्य सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *