ग्राम पंचायत सकर्रा में किया गया वृहद वृक्षारोपण 

करन अजगल्ले

सक्ती (गंगा प्रकाश) । नवगठित जिला सक्ति ब्लाक मुख्यालय मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सकर्रा ने वृहद वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायत सकर्रा की सौजन्य से शा उ मा वि सकर्रा परिसर में बॉटल पॉम ट्री का रोपण किया गया। सरपंच पदमा डुलेश्वर बरेठ तथा शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डुलेश्वर बरेठ व सरपंच सकर्रा श्रीमती पदमा डुलेश्वर बरेठ , पंच भरत चन्द्रा , सतानंद पंच, रूखमणी शर्मा पंच, श्याम मोहन श्रीवास पंच , श्याम कुमार केवट सरपंच कटारी, शंकर खूंटे कटारी, पी आर साहू शिक्षक, रूखमणी शर्मा, मोहन श्रीवास,लीला राम सिदार, की गरिमामयी उपस्थिति में स्कूल में परिसर में वृक्षारोपण किया गया। ज्ञात हो कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम के तृतीय सोपान है । श्रीमती पदमा डुलेश्वर बरेठ ने कहा कि हमारा ग्राम पंचायत हमेशा से शिक्षा के प्रति सदैव सजग रहता है सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की नशीहत दी ।डुलेश्वर बरेठ ने कहा कि इस वर्ष तीन चरणों मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है अगले वर्ष स्कूल परिसर को सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमे फूलदार पौधा , पेवर ब्लाक, व गार्डनिग, गुलाब, लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पंच भरत चन्द्रा ने कहा सभी वृक्ष को जीवित रखने की जिम्मेदार स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राओं को दी है हम स्कूल की सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एस के कमलेश ने सकर्रा पंचायत के सरपंच पदमा डुलेश्वर बरेठ , शाला विकास समिति के अध्यक्ष डुलेश्वर बरेठ व पंच भारत चन्द्रा तथा समस्त पंच ग्राम पंचायत सकर्रा को धन्यवाद प्रेषित की है। कार्यक्रम में व्याख्याता एस के गवेल, आर सिंह, टी के कुर्रे, एस पी चन्द्रा, यु. चन्द्रा, आर बी सिदार एस मनहर, एल साहू, सरिता देवी , कु प्रेमलता गवेल, रोशन कुमार चन्द्रा , छात्र छात्रों में खेम राज देवांगन, चंद्र कांत पांडेय , कु मेधा, कु रुचि चन्द्रा, भूपेंद्र चन्द्रा, विनोद बरेठ, चंद्रकांत पांडे, राजेन्द्र यादव,रोशनी चन्द्रा,व कक्षा 9वी व कक्षा 11 वी के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *