आधा दर्जन गांव तीन दिनो से है अलर्ट
पाण्डुका (गंगा प्रकाश):- पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम मुरमुरा झरझरा मंन्दिर के जंगलो में तीन दिनो से एक दंतैल हाथी डेरा जमाए हुए है जो जमाही गांव में उत्पाद मचाने के बाद पांच दिनो से बांस प्लाट में विचरण कर रहे थे जो कि अब मुरमुरा के जंगल में डेरा जमाए हुए इधर आधा दर्जन गांवो को अलर्ट जारी कर दी है मिली जानकारी के अनुसार दंतैल हाथी मुरमुरा बिट के कक्ष क्रमांक 80,81 में विचरण कर रहे दंतैल काफी आक्रमण बताए जा रहे है इसलिए वन विभाग एवं हाथी मित्रो द्वारा लगातार ट्रेकिंग कर लोगो को वाटसाप ग्रुप के माध्यम से लोगो को जानकारी दे रहे और आसपास के गाँव में विभाग द्वारा सावधानी बरतने के लिए जगराज वाहनो से गस्त कर लोगो को अलर्ट कि जा रही जिसमें मुरमुरा, धुरसा, फुलझर,खदराही,जमाही,सांकरा,तौरेंगा,गाडा़घाट ,कुम्हरमरा, दिवना,विजयनगर,घटकर्रा,बोडा़बाधा सहित अन्य गांवो को अलर्ट जारी कर रात्रि में आवागमन सावधानी पूर्वक करने व रात में घर के बाहर नही निकलने और जंगल को न जाने कि समझाइस दी जाए रही है और दंतैल अपने पुराने रूटो को लेकर आगे धिरे धिरे बड़ने कि संम्भावना बनी हुई है जो ग्राम मुरमुरा के कक्ष क्रमांक 80-81 में विचरण कर रहे है और जगराज वाहन सहित विभाग निगरानी में लगे हुए है।



