रेंज के सभी थानों में होगा एम० पासपोर्ट का क्रियान्वयन – बिलासपुर आईजी

बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन के कार्य को सरलीकृत किये जाने , गति प्रदान कर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिये रेंज के जिला बिलासपुर, कोरबा व रायगढ़ के 09 थानों में एम० पासपोर्ट की सुविधा टेस्ट रन के रूप में प्रारंभ की गई है। इसके सफल क्रियान्वयन के उपरांत रेंज के अन्य थानों में भी एम० पासपोर्ट की सुविधा आगामी दिनों में प्रारंभ की जानी है। प्रथम चरण में माह फरवरी 2023 से जिला बिलासपुर के सभी थानों को एम० पासपोर्ट की सुविधा प्रारंभ की जायेगी , जिसके लिये आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिले में इसके सफलतापूर्वक संचालन किये जाने हेतु रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर में थानों के संबंधित कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया  गया। इस दौरान रेंज के जिलों के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला विशेष शाखा के प्रभारी / कर्मचारी वर्चुअली सम्मिलित हुये। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यशाला को पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा द्वारा भी सम्बोधित कर मार्गदर्शन दिया गया। आईजी मीणा द्वारा पासपोर्ट सत्यापन की ऑनलाईन /ऑफलाईन प्रक्रिया को पंद्रह दिवस में आवश्यक रूप से पूर्ण करने कहा गया। उन्होंने बताया कि समयावधि में पासपोर्ट वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण करने पर विभाग को जहां लाभ मिलता है वही आम नागरिकों को भी सुविधा प्राप्त होती है। आईजी द्वारा जिलों के थाना प्रभारियों को पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य अच्छी तरीके से संपादित करने हेतु निर्देश दिये गये।  उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में बिलासपुर जिले के प्रशिक्षणार्थियों के साथ जिला सक्ती से श्रीमती गायत्री सिंह , जिला कोरबा से अभिषेक वर्मा , जिला जांजगीर-चांपा से अनिल सोनी , जिला मुंगेली से श्रीमती प्रतिभा तिवारी , जिला बिलासपुर से  राहुल देव शर्मा , जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग , जिला रायगढ़ से संजय महादेवा , जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से आई तिर्की ,  रेंज के जिलों के जिला विशेष शाखा के प्रभारी व कर्मचारियों तथा रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया असवाल उपस्थित रहीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *