
बीजापुर (गंगा प्रकाश)। पूरे देश में इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गतिविधि के रूप में हकदारी जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है जिसमें मनरेगा जॉब कार्ड धारी परिवारों के अलावा ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर जिले में अतिरिक्त अमृत सरोवरों के निर्माण एवं नवीनीकरण के उद्देश्य से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के तहत दीवार लेखन, मुनादी सहित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारे ने बताया कि जनवरी- फरवरी माह में मिशन अमृत सरोवर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्राम पंचायत भवनों में दीवार लेखन, बैनर एवं पोस्टर गाने एवं माइक से घोषणाएं कर ग्रामीणों एवं नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साहू द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।