खैरागढ़(गंगा प्रकाश)।– ग्राम पंचायत चारभाठा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला ग्राम चारभाठा में शाला वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू (सभापति सहकारिता एवं लघु उद्योग समिति) अध्यक्षता सरपंच दूधे राम साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एड एस आर वर्मा, उपसरपंच राकेश साहू, पूनमचंद साहू, ईश्वरलाल साहू, शिवकुमार साहू रहे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विप्लव साहू ने कहा कोरोनाकाल के माध्यम से हमने इस दौर में वह चीज भी देखा है जो ज्ञात इतिहास में कभी नहीं हुआ। 2 वर्ष के बड़े कोरोना प्रकोप के कारण सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा हुआ था, लेकिन गांव और किसानों ने देश को जिंदा रखा था। अब भारत में स्थिति के कंट्रोल होने के बाद लगभग सभी तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नई प्रतिभाएं निखरती है, व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। ग्राम विकास के लिए महात्मा गांधी की अवधारणा और शिक्षा के लिए डॉ बी आर अंबेडकर के महान विचार को लगातार अध्ययन-अध्यापन और व्यवस्था के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र वाली गति देने की आवश्यकता है। नई सुविधाओं के साथ स्मार्ट क्लास जैसे सुविधाओं के लिए हमेशा सरकार और व्यवस्था का मुंह ताकना ही जरूरी नही, 50-50 रुपए प्रत्येक घर से सहायता देकर भी बच्चों के स्मार्ट क्लास को स्थापित किया जा सकता है। धर्मस्थल जितना ही स्कूल जरूरी है और अन्य महान ग्रंथों की तरह ही किताब अत्यंत आवश्यक और अत्यंत पवित्र है। जिंदगी सिर्फ जीने की चीज नहीं है यह सोच समझकर जीने की चीज है। सरपंच दुधेराम साहू ने स्मार्ट क्लास के लिए जिला पंचायत सदस्य के सामने मांग रखी, जिसे जिला पंचायत सदस्य ने अपने कार्यकाल के दौरान ही पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।
कार्यक्रम में बलराम बंजारे, श्रवणलाल साहू, देवकी साहू, गोकुल साहू पंचायत के समस्त पंचगण, शिक्षकगण, ग्रामीणजन नन्हे-नन्हे कलाकार उपस्थित रहकर अपनी सुंदर प्रस्तुति दिए।
There is no ads to display, Please add some




