दुर्ग में हुआ अजीब हादसा,नैनो कार की ठोकर से पलटी सबसे मजबूत गाड़ी!


दुर्ग (गंगा प्रकाश)। 
। नगर के पदमनाभपुर में एक अजीब प्रकार का हादसा हुआ। इन दिनों हिन्दुस्तान में सबसे मजबूत मानी जाने वाली एक गाड़ी, थार को टाटा की नैनों ने पलट दिया। हुआ यूं कि सबसे मजबूत माने जानी वाली गाड़ी थार को एक कोने से एक नैनो कार ने टक्कर मारी, तो थार पूरी तरह पलटकर छत के बल फिल्मी स्टाईल से गिरी और पलट गई और उसके चारो चक्के आसमान की तरफ हो गये। अपनी कॉलोनी में यह नजारा देखकर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता कनक तिवारी ने इन तस्वीरों के साथ फेसबुक पर लिखा- मुझे किसी ने यही  जीप खरीदने की सलाह दी थी अब सोचता हूं कि वे नैनो खरीद लेने की सलाह देंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *