
भिलाई (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के अंतर्गत आने वाले ग्राम तर्रा में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक मकान में जा घुसा। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार ड्राइवर, खलासी एवं एक अन्य की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि बीती देर रात करीब 11 बजे के लगभग लोहार सिंह से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सी जी 07 सीएल 3355 गोवर्धन प्रसाद यदु पिता दया प्रसाद यदु निवासी तर्रा के मकान पर बिजली का पोल तोड़ते हुए जा घुसा। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार ड्राइवर, खलासी एवम एक अन्य व्यक्ति का मौत हो गई। ट्रक में तीन लोग सवार थे। ड्राइवर खलासी ट्रक के केबिन में फंस गए थे। जिसे रेस्क्यू कर पाटन पुलिस के द्वारा निकाला गया है। पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि सवार व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। परंतु इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई घर मालिक एवं उसका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। इस दुर्घटना में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी परंतु सीएसईबी के कर्मचारियों ने स्थल पर पहुंचकर शीघ्र ही व्यवस्था को ठीक किया।