दुर्ग के बेरोजगारों को रोजगार देने 27 फरवरी को प्लेसमेंट कैंम्प का आयोजन

दुर्ग (गंगा प्रकाश)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा सोमवार 27 फरवरी को समय प्रात: 10.30 प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नियोजक वन स्आफिंग एंड सौलूशन द्वारा आईटी कांटेंट राईटर के लिए 1, डिजिटल मार्केटिंग एक्सक्यूटिव के लिए 1, रिलेसनशिप मैनेजर के लिए 6, बिजनेश डेव्हलपमेंट मैनेजर (केवल महिला) के लिए 1, टेली सेल्स इक्सक्यूटिव (केवल महिला) के लिए 15, सिनियर एकांउंटेंट के लिए 1, मैनेजर के लिए 1 कम्प्युटर ऑपरेटर के लिए 10, ऑटोकार्ड के लिए 2, ग्राफिक डिजाइनर सिनियर के लिए 1, बिजनेश डेव्हलपमेंट मैनेजर के लिए 1, सोशल मीडिया मैनेजर के लिए 1, सेल्स एवं मार्केटिंग के लिए 2, टेक्निकल एक्सक्यूटिव के लिए 3 कम्प्युटर टिचर के लिए 6, टेलिकॉलर के लिए 10, फिल्ड वर्क के लिए 10, एस. ब्रांच मैनेजर के लिए 1, रिलेसनशिप मैनेजर बीडीएम/बीडीई/बीडीए के लिए 6, बीडीएम, बीडीई, बीडीए के लिए 3, युनिट मैनेजर के लिए 3, पीएचपी डेवलपर के लिए 5, बीडीएम, बीडीइ, बीडीए के लिए 3, युनिट मैनेजर के लिए 3, पीएचपी डेवलपर के लिए 5, म्युचुअल फंड के लिए 3, फिल्ड मार्केटिंग एक्सीक्यूटिव के लिए 5, वेब डेवलपर के लिए 5, सिनियर वेब डेवलपर के लिए 2, प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए 1, एसआर प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए 1, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के लिए 1, डेव्हलपमेंट मैनेजर के लिए 6, विडियो इडिटर के लिए 2, रिसेप्शनिस्ट के लिए 6, एलआईसी मैनेजर के लिए 1, शेष पद रिक्त है, तथा यशोदानंदन चिल्ड्रन हॉस्पिटल, दुर्ग के द्वारा स्टाफ नर्स के लिए 25 रिक्त पद है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि एवं  समय पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *