
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प गरीबों हेतु मुफ्त आवास योजना की बाधक बनी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार
महेश प्रसाद
कोरिया (गंगा प्रकाश)। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर और भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में 24 फरवरी 2023 को मोर आवास मोर अधिकार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प आधार पर देश प्रदेश के गरीबों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराने की योजना पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह पलीता लगाने का कृत्य किया है। उसी को लेकर कोरिया जिला मुख्यालय में आमजन के बीच आमसभा का आयोजन नगरपालिका कॉम्प्लेक्स प्रांगण बैकुण्ठपुर में आयोजित कराया गया। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार ने जिस आवास योजना पर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से छलावा किया गरीबों को मिलने वाले आवास में अपना राज्यांस न देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितकारी मूलभूत योजना मुफ्त आवास से छत्तीसगढ़ के 16 लाख गरीब परिवारों को वंचित करने का घोर कृत्य किया है। जिसके विरोध पर भाजपा कोरिया द्वारा कांग्रेस सरकार की स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव के कार्यालय का घेराव भी किया गया है।मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में एक जुट होकर स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने बूथ ईकाइ की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम करने एवं इस भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेकने हेतु कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरा।भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने आमसभा को संबोधित करते हुए बताया की कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में शहरी और ग्रामीण आवास का अधिकार आमजन को देने का वादा किया था।परंतु सरकार के चार साल के कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी।16 लाख परिवारों को छत नहीं दे सकी भूपेश सरकार। जायसवाल ने आमजनों को बताया की बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है की छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार नगरीय निकाय अंतर्गत बनने वाले मोर मकान, मोर आस,के हितग्राहियों से 3.25 लाख प्रति परिवार वसूल रही है जबकि सिर्फ 75 हजार ही लिया जाना है।उन्होंने कहा की भूपेश सरकार की भ्रष्ट सरकार की भ्रष्ट और तानाशाह नीति के खिलाफ उनके ही कद्दावर मंत्री टी एस सिंहदेव ने पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के प्रभार को छोड़ दिया था।प्रदेश की भूपेश सरकार और कांग्रेस दोनों ही भ्रष्टाचार की अमिट गाथा लिख चुकी है जिसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर प्रदेश की जनता के हक की लड़ाई को मजबूत करनी है।
पूर्व केबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने आपसभा को सम्बोधित करते हुए आमसभा में उपस्थित जनों को राज्य की भूपेश सरकार द्वारा आवास योजना के हितग्राहियों के साथ दमनकारी निति अपनाकर गरीबों के साथ छल तो किया ही है साथ ही कांग्रेस सरकार के कुशासन का भी परिचय दिया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में संचालित कई योजनाओं को सीधा ताला लगाने का कृत्य किया गया है। जिसका सरोकार सिधे तौर पर जमीनि स्तर पर आमजन के लिए क्रियान्वित होती थी। प्रदेश की भूपेश सरकार गोबर से विकास और उन्नति दिखाने का प्रयास कर रही है। उस सरकार के खिलाफ एक जुट होकर लडा़ई लड़ने की तैयारी दुरुस्त और मजबुत करना है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने किया।
जिसमें उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, लक्ष्मण राजवाड़े , देवेेन्द्र तिवारी कमलेश यादव, राजेश सिंह, अनिता तिवारी , जिला महामंत्री विनोद साहू , जिला मंत्री रामकृष्ण शर्मा , बसंत राय , सुनीता कुर्रे , सौभाग्यवती सिंह , जिला कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिला कार्यालय प्रभारी भानूपाल , जिला कार्यालय सहप्रभारी लव कुमार रवि , पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले , जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े , चुन्नी पैकरा , नगर पालिका अध्यक्ष बैकुण्ठपुर नविता शिवहरे , भाजयुमो जिला महामंत्री शारदा गुप्ता, सतेन्द्र राजवाड़े, तीरथ राजवाड़े, रोशन राजवाड़े, मनोज सोनवानी, प्रखर गुप्ता, हर्षल गुप्ता, सुदीप सोनी, बैकुण्ठपुर पार्षद अनिल खटिक , ममता पनिका , अवधेश नारायण , शिल्पा गुप्ता , रीमा जायसवाल , शिवपुर चरचा के पार्षद संजय कुमार , कुंडल साय , मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू, प्यारे साहू, गोपाल राजवाडे , धीरेेन्द्र साहू, कपिल जायसवाल, ईश्वर राजवाड़े, मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाउड़े , अनिल कुमार साहू , अरशद खान , नरेश्वर रजक, प्रमोद पासवान एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।