बलरामपुर(गंगा प्रकाश)। : जिले में आज शनिवार की दोपहर में बारिश के साथ ही जमकर ओलावृष्टि हुई है. तातापानी में बर्फ के छोटे टुकड़े बारिश के साथ गिरे. क़रीब 45 मिनट तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं साथ ही बीच बीच में बारिश भी हो रही है. किसान चिंतित हैं ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है.
ओलावृष्टि होने से बढ़ी ठंड
बारिश के कारण बलरामपुर रामानुजगंज जिले के तापमान में गिरावट जारी है. ठंड भी बढ़ गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक बारिश की संभावना बनी हुई है.
There is no ads to display, Please add some


