
अजय चक्रधारी
सूरजपुर (गंगा प्रकाश)- भैयाथान विकासखंड के धरतीपारा में जिला स्तरीय कुम्हार समाज का बैठक आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक पारसनाथ राजवाड़े व विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि देवीचरण सिंह रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता कुम्हार समाज जिलाध्यक्ष भगवत प्रजापति ने की। अतिथियों का सुआ, शैला, बाजे-गाजे के साथ महामाला से स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के बारे में चर्चा की गई। समाज में जो सामाजिक कुरीतियां और बुराइयां हैं, उनको शिक्षा के माध्यम से दूर किया जाए। साथ ही जरूरी है कि समाज के पूरे जिले के लोग उसमें जोड़े जाएं। कुम्हार समाज के क्षेत्रीय समिती कि मांग पर धरतीपारा मे कुम्हार समाज भवन के लिये विधायक द्वारा दस लाख रुपये का घोषणा किया गया।
आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि इस युग में कुम्हारों का बहुत ही बड़ा योगदान है की कुम्हारों द्वारा नई नई तरीके मिट्टी के बर्तन एवं बनाया जा रहा। कुम्हार के हाथों से बने बर्तनों जैसे दिया, कलश, घड़ा आदि बनाया जा रहा है आप लोग को भी आधुनिक दुनिया की तरफ बढते हुये बर्तन बनाने के लिये प्रयास करना है। सभी से आग्रह किया गया है कि समाज का स्वस्थ्य विकास करने में सहयोग दें। क्योंकि जब तक समाज का उत्थान नहीं होगा, तब तक हमारे आस-पास के लोगों का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। क्योंकि पहले खुद के घर में व्यवस्था सही करनी पड़ती है, बाद में दूसरों की बुराइयों को दूर करने के प्रयास किए जाते हैं।
कुम्हार समाज जिलाध्यक्ष भगवत प्रजापति ने बताया कि बताया कि प्रदेश भर में कुम्हार समाज की स्थिति अत्यंत दयनीय स्थिति है। कुम्हार समाज की आय का स्त्रोत मिट्टी से निर्मित वस्तुओं की बिक्री रहा है, लोग बाहर की वस्तुओं को खरीदना पसंद कर रहे हैं। कुम्हार समाज को अधिक परिश्रम करना पड़ रहा है। बैठक का केंद्र बिंदु जिले में समाज के लोगो को एकजुट करने, समाज की स्थिति के विषय में चर्चा कुम्हार समाज की नजर बनी है। कार्यक्रम का मंच संचालन कनीराम प्रजापति के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सचिव अवध प्रजापति, युवा जिलाध्यक्ष सन्तलाल प्रजापति, दिनेश प्रजापति, भेष प्रजापति, रागिनी प्रजापति,रामनारायण प्रजापति, महावीर प्रजापति, सन्तोष प्रजापति, सरजू राम प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, महेश प्रजापति,कन्नीलाल, परमेश्वर प्रजापति, फुलसाय प्रजापति, रामप्रताप प्रजापति, सुखन प्रजापति, देवनारायण प्रजापति व अन्य उपस्थित रहे।