सरगुजा जिले के  चंदेशवरपुर(कुथुवा)  में चैती महापर्व का उत्साह, व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

लुंड्रा धौवरपुर- व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव को दिया अर्घ्य, सुबह उदीयमान सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य।

बलरामपुर(गंगा प्रकाश)। जनपद पंचायत लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदेशवर में पारंपरिक रूप से चैती छठ मनाया जा रहा है. गागर नदी छठ घाट पर बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा देखने पहुंचे व्रतियों ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और सभी के बेहतर स्वास्थ्य समृद्धि की कामना की गई. निर्जला व्रत रखने के बावजूद भी छठ व्रतियों में इस महापर्व को लेकर उत्साह दिखाई दिया. 

 उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन

 मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस चैती छठ महापर्व का समापन होगा. कल सुबह श्रद्धालु कन्हर नदी छठ घाट पर पहुंचेंगे. व्रतियों के द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर उपवास समाप्त कर पारण किया जाएगा.

बांस की टोकरी में सजाई पूजा सामग्री

छठ पूजा के लिए बांस से बनी टोकरियों का विशेष महत्व होता है। महिलाएं इस बांस की टोकरी और सूप में पूूज की सामग्री रखती है। इसमें मुख्य रूम से चावल, दीपक, सिंदूर, गन्ना, हल्दी, शकरकंदी, दूध, मौसमी फल, शहद, पान, नींबू, सुपारी, कपूर और चंदन के अलावा ठेकुआ आदि सामान रखते हैं. महिलाओं ने पूजा करके अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना की इस दौरान बबल यादव, नन्द कुमार यादव, विकास यादव, सुरेन्द्र यादव, छोटु यादव,सोनु, सत्यम, शिवम् यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *