
दंतेवाड़ा (गंगा प्रकाश)।छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार, सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये जाने के प्रावधान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा द्वारा तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर तहसील दंतेवाड़ा के मृतक के वारिस जी.ए.डी. कॉलोनी दंतेवाड़ा निवासी श्री संजय ठाकुर को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।