बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को मिली जानकारी… कब्रिस्तान मार्ग पर पुलिया निर्माण का हुआ भूमिपूजन…

संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े , कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को समझाया शासन के योजनाओं के लाभ

संदीप दुबे

भैयाथान(गंगा प्रकाश)। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवराही में समाजिक आर्थिक जनगणना व बेरोजगारी भत्ता के बारे में भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कलेक्टर इफ्फत आरा,जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने विस्तृत जानकारी ग्रामीणों की दी। तीन महिलाओं को परिवार सहायता राशि का वितरण सहित कब्रिस्तान मार्ग पर पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किया।

भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक जनगणना होने से जिन व्यक्तियों को आवास नही मिल पाया है उन्हे आवास दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए दिया जाएगा जिसका ऑनलाइन फार्म इसी माह में फार्म भरा जाएगा। जिससे शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा मिल सकेगा। संसदीय सचिव ने राष्ट्रीय आर्थिक सहायता योजना के तहत कुसमुसी निवासी किस्मतिया,तरका निवासी इंजोरिया,दनोंली खुर्द निवासी सोनामती को 20- 20 हजार रुपये का चेक वितरण किया व भंवराही देवालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं भवराही के कब्रिस्तान पहुंच मार्ग पर खेतवाही के समीप पुलिया निर्माण लागत राशि 26 लाख 78 हजार का भूमिपूजन संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े ने किया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,जिला कांग्रेस सचिव राजू गुप्ता, मदनेश्वर साहू,नूर आलम,पार्थ सिंह,कलाम अंसारी,सरपंच सोन कुमारी,जगरनाथ सिंह,अनूप जनता,जनपद सीईओ विनय गुप्ता,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,निज सहायक नरेंद्र राजवाड़े ,करारोपण अधिकारी हनुमान प्रसाद दुबे सहित काफी संख्या में ग्राम के ग्रामीण उपस्थित  थे

कलेक्टर ने किया सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण

कलेक्टर इफ्फत आरा ने विकासखंड के ग्राम पंचायत खोपा शिवप्रसादनगर तथा भंवराही में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए सुपरवाइजर व प्रगणक दल को 30 अप्रैल तक सर्वे का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में में 110 सुपरवाइजर एवं 500 प्रगणक की ड्यूटी लगाई गई है। ग्राम वासियों से सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *