भिलाई (गंगा प्रकाश)। वाई शेप ओवर ब्रिज पर आज दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्मृति नगर व मोहन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाईशेप ओवर ब्रिज पर आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब यह हादसा हुआ। वाईशेप ओवरब्रिज के बाइक सवार भिलाई की ओर उतर रहे थे। इस दौरान पीछे से ट्रक क्रमांक सीजी 08 एवी 8697 ने बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर लगने से बाइक ट्रक के सामने हिस्से में फंस गया और कुछ दूर घिसटता रहा। बाइक में दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है बाइक सवार पिता पुत्री थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक तेजी से उतरा और वहां से भाग गया। इधर सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आए है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
There is no ads to display, Please add some




