जीवन पटेल अमलकुंडा के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

राघवेंद्र सिंह 

बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल आज ग्राम अमलकुंडा (लवन) में भारतीय जनता पार्टी ताराशिव शक्ति केंद्र के सह संयोजक जीवन पटेल के माताजी स्वर्गीय श्रीमती बूंदेलिया बाई (उम्र 115) के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मृत आत्मा को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, ईश्वर से उनके आत्मा की शांति एवं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।  अग्रवाल जी उनके परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। आज के इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पटेल, भाजयुमो के जिला महामंत्री प्रशांत यादव, लवन मंडल के अध्यक्ष विजय यादव, मीडिया प्रभारी नरेश कुमार साहू, शक्ति केंद्र प्रभारी दयाराम पटेल, डाक्टर रामकुमार साहू,  द्वासराम पटेल, नंदकुमार साहू, बेदराम पटेल, सहित परिवारजन उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *