छुरा की बेटी लछवन्तीन दिल्ली में दिखाएगी जौहर

छुरा(गंगा प्रकाश)। नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कई राज्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं ऐसी ही नगर की एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी लछवन्तीन अब दिल्ली में अपना जौहर दिखाएंगी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मैदान में 6 जून से 12 जून 2023 तक चलने वाली 66 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में भारोत्तोलन खेल में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लछवन्तीन का चयन किया गया है विदित हो कि यह छात्रा गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के सानिध्य में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है वह ओपन सब जूनियर वर्ग व जूनियर बालिका वर्ग में स्टेट चैंपियन रही है स्कूल स्टेट चैंपियन के आधार पर नेशनल स्कूल गेम के लिए इनका चयन किया गया है इसके लिए उन्हें दो जून को दिल्ली के लिए रवानगी होगी।उनकी इस उपलब्धि के लिए जिला भारोत्तोलन संघ अध्यक्ष यशवंत यादव, सचिव हीरा लाल साहू कोषाध्यक्ष एवं सभापति भोले शंकर जयसवालके सह सचिव शीतल ध्रुव,नगर के व्यवसाई नरेंद्र पटेल शिक्षक शिव ठाकुर, टीकम पटेल बधाई देने पहुंचे विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ की इकाई गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के खिलाड़ियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विगत चार-पांच वर्षो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है यहां से कुमकुम ध्रुव ओपन स्टेट स्कूल स्टेट एवं ओपन नेशनल चैंपियन रही व खेलो इंडिया में भी अपना प्रतिभा दिखा चुकी है वहीं खेमिन पटेल ओपन स्टेट व इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल खेल चुकी हैं ईशा मरकाम ओपन स्टेट स्कूल स्टेट स्कूल नेशनल स्टेट एक रिकॉर्ड धारी खिलाड़ी हैं संध्या साहू ओपन स्टेट स्कूल स्टेट में अपना जौहर दिखा चुकी हैं इसी प्रकार देव निषाद ओपन स्टेट एवं अंतर महाविद्यालय खेल चुके हैं यज्ञ नारायण वर्मा एवं लोकेश ध्रुव भी स्टेट ओपन एवं स्कूल स्टेट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं संज्ञान हो कि इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सही प्लेटफॉर्म मार्गदर्शन एवं खेल सामग्री का अभाव प्रारंभ से बना हुआ है स्थानीय नगर पंचायत से भी सहयोग नहीं मिल पा रहा है अल्प संसाधन एवं स्वयं की इच्छाशक्ति से ये प्रतिभाएं अपना जौहर दिखा रहे हैं नगर के गणमान्य नागरिकों का सहयोग समय-समय पर इन्हें प्राप्त होने से संबल मिल जाता है लछवन्तीन की इस उपलब्धि पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के के साहू सहित स्टाफ के सभी सदस्यों ने व बालक शाला के प्राचार्य एन सी साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *