
बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। गरीबों के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को जन जागरूक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के जनहितैषी बी एम ओ डॉ अंजान सिंह चौहान का सार्थक पहल फिर एक बार देखने को मिल रहा है वैसे तो कहा जाए डॉ श्री चौहान हमेशा जनहितैषी कार्यो में प्रयासरत रहने के साथ साथ शासन प्रशासन की जनकल्याण कारी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने में लगातार उत्कृष्ट योगदान देते आ रहे हैं।ज्ञात हो कि पूरे बलौदाबाजार जिला में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड एक ही दिन में विकास खंड कसडोल में बनाए गया हैं।श्री चौहान के दिये जानकारी अनुसार 3831 लोगों का आयुष्मान कार्ड का पंजीयन शाम 6 बजे तक किया जा चुका था आयुष्मान कार्ड सभी लोगो का अनिवार्य है आयुष्मान कार्ड से ए पी एल वालो को पचास हजार और बीपीएल वालो को पांच लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है टीम द्वारा ग्राम बार पाडादाह ढेबी मुड़पार ब चरौदा आमगांव के लोगो को आयुष्मान बनाने हेतु प्रेरित किया गया खंड चिकित्सा अधिकारी की टीम में श्री नरेंद्र ठाकुर मोहर साय अजय बलराम ठाकुर दानेश्वरी साहू कामिनी कंवर घसिया राम चौहान विजय कुमार साहू नंदू नेपान उपस्थित थे