भाजपाई अपने जनसंपर्क अभियान में मोदी के वायदों, वस्तुओं के दामों की तुलनात्मक सूची लेकर जाये – कांग्रेस

  • कांग्रेस ने साढ़े 4 साल में 90 प्रतिशत वायदा पूरा किया है

रायपुर(गंगा प्रकाश)। भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चलाये जा रहे जनसंपर्क अभियान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के नेता जब जनता से संपर्क करने जाये तो वस्तुओं की तुलनात्मक सूची, मोदी के प्रमुख वायदों का हिसाब जनता के बीच लेकर जाये, दावा है कि जनसंपर्क अभियान भाजपा को बीच में भी बंद करना पड़ेगा। जनता जानना चाहती है मोदी के द्वारा किये वायदे कब पूरे होंगे? मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी साल में पहुंच गयी लेकिन पहले कार्यकाल के वायदे पूरे नहीं हुये है। अपने जनसंपर्क महाअभियान में भाजपा युवाओं को बतायें हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, 18 करोड़ नौकरियों के बदले मात्र 70 लोगों की नियुक्ति आदेश क्यों दिया? किसानों की आय दुगुनी क्यों नहीं हुई? महंगाई कम करने के बजाय बढ़ क्यों गयी? हरेक खाते में 15 लाख क्यों नहीं आया? विदेश से काला धन क्यों नहीं आया? देश नहीं बिकने देने का वायदा करने वाले मोदी देश की 22 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को क्यों बेच डाले?
भाजपाई जनसंपर्क में जाएंगे तो जनता रोजमर्रा के सामानों की सूची भी भाजपा को देने तैयार बैठी है। कैसे 60 का पेट्रोल 100 के पार हो गया? कैसे राशन, खाद्य तेल, दवाई, रसोई गैस के दाम बेतहाशा बढ़ गये? भाजपा के नेता अपने जन संपर्क अभियान में जनता को बताये इन रोजमर्रा की सामाग्रियों के दामों में मोदी राज में दुगुनी बढ़ोत्तरी क्यों हो गयी?


2013 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय राशन सामग्री और पेट्रोल-डीजल के दाम और वर्तमान मोदी सरकार के समय आवश्यक वस्तुओं की कीमतें, भाजपा इस बेतहाशा महंगाई का भी जवाब जनसंपर्क अभियान में जनता को दें

 20132023
आटा (10 किलो)210 रुपये440  रुपये
चावल30-36 रु. किलो50-65 रु. किलो
फुल क्रीम दूध39  रुपये66 रुपये
देसी घी300 रुपये875 रुपये
सरसों तेल 52 रुपये260  रुपये
अरहर दाल70-80 रुपये160-170 रुपये
रसोई गैस410  रुपये1177 रुपये
पेट्रोल66 रुपये97 रुपये
डीजल52 रुपये92 रुपये
रिफाइंड तेल68 रुपये148 रुपये
फल्लीदाना60  रुपये135 रुपये
उड़द दाल64  रुपये120 रुपये
मूंग दाल62 रुपये130 रुपये
मसूर दाल47 रुपये90 रुपये
चना दाल40  रुपये66 रुपये
जीरा220  रुपये450 रुपये
गेहूं22  रुपये32-36 रुपये
विभिन्न साबुनों मे 22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुआ
दवाई में 32 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गया

भाजपा बतायें वस्तुओं के दाम दुगुने कैसे हो गये?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा दावा कर रही कि वह अपने जन संपर्क अभियान में भूपेश सरकार के वायदों के बारे में भी जनता को बतायेगी। भाजपा में साहस है तो कांग्रेस के वायदों के बारे में जनता में चर्चा करें, जनता उन्हें माकूल जवाब दे देगी।
कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत वायदों को पूरा किया तथा ऐसी योजनायें बनाई और उनका क्रियान्वयन किया जिसमें जनता के जीवन स्तर में आमूल चूल परिवर्तन आया। भाजपाई जब जनता के बीच कांग्रेस के वायदों की चर्चा करेंगे तो उसके पहले अपने गिरेबान में जरूर झांकेंगे उनका खुद का कर्ज कितने का माफ हुआ, उनके धान का मूल्य 2500 मिला, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की इन्पुट राशि उन्हें भी मिली है, 400 यूनिट तक के बिजली बिल उनका भी आधा ही आता है तो उन्हें जनता से भी पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *