धान का समर्थन मुल्य बढ़ने से किसानों में खुशी की लहर-अनीता ध्रुव

कुकरेल (गंगा प्रकाश)। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने धान सहित अरहर, मूंग और उड़द दाल की एमएसपी यानि न्यूनत्तम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है। भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि मोदी सरकार ने मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4 प्रतिशत, मूंगफली पर 9 प्रतिशत, सेसमम पर 10.3 प्रतिशत, धान पर 7 प्रतिशत, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। केन्द्रीय मंत्रीमंडल के इस निर्णय से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौहुंमुखी विकास कर रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2023-24 के लिए खरीफ फसलों पर एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है। यह निर्णय किसानो की आमदानी को दुगनी करने के क्षेत्र में एक सार्थक पहल साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान होते है। इस हेतु मोदी सरकार किसानों के हितों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। जनहितकारी योजनाओं से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। समर्थन मूल्य पर न्यूनत्तम समर्थन मूल्य बढ़ाने से छोटे-बड़े सभी किसानों को लाभ होगा। किसानों के आय में वृद्धि होगी, उनका आर्थिक व सामाजिक विकास होगा। इस ऐतिहासिक निर्णय पर जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव सहित किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *