
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। समीपस्थ ग्राम सिर्री कला से लापता एक ही परिवार के तीनों बच्चे फिंगेश्वर पुलिस की सक्रियता एवं त्वरित कार्यवाही से रायपुर रेलवे स्टेशन में मिल गए हैं। यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिर्री कला से है जहां मोनिका यादव उम्र 18 साल योगिता यादव उम्र 11 साल सूर्यकांत यादव उम्र 4 साल यह तीनों बच्चे बिना किसी को जानकारी दिए बिना गांव से मैजिक में सवार होकर कहीं चले गए जैसे ही यह जानकारी पुरे सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप में फैला पुलिस प्रशासन एवं सगे संबंधियों जान पहचान वाले जितने भी रूप में जुड़े हैं सभी में लापता की जानकारी डालने एवं नंबर पर जानकारी देने की अपील की गई जिसके फलस्वरूप आज इन बच्चों को रायपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया उनके परिवार को सौंप दिया गया। ग्राम पंचायत सिर्री कला के सरपंच पति मोहन साहू ने बताया कि मोनिका यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सिर्री कला जिसकी मानसिक हालत सही नहीं होने के चलते गांव से मैजिक में सवार होकर राजीम पहुंचे फिर वह राजिम से बस पकड़ कर रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे गए रेलवे स्टेशन में ट्रेन बैठ कर आगे बढ़ने के फिराक में थे पर पुलिस प्रशासन एवं सगे संबंधियों के सहयोग से रायपुर रेलवे स्टेशन से ही इन तीनों बच्चों को बरामद कर वापस घर लाया गया। सबसे बड़ी लड़की जिसका नाम मोनिका यादव उम्र 18 साल है उनका मानसिक हालत सही नहीं होने के चलते अपने साथ अपनी छोटी बहन एवं छोटे भाई को लेकर चले गए थे इसी तरह पिछले कुछ साल पहले भी महासमुंद रेलवे स्टेशन से वापस लाए गए थे। इस बारे में फिंगेश्वर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि जैसे ही इस मामले की रिपोर्ट हुई हमने अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर जांच में जुट गए लापता 18 वर्षीय मोनिका यादव का मोबाइल ट्रैक किया तो मोबाइल रेलवे स्टेशन रायपुर में बताया गया पुलिस टीम तत्काल रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तीनों को बरामद कर लिया गया।