रविवार को  ससहा में रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री की  मन की बात सुने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल  अनुज शर्मा एवं महेंद्र साहू ।

बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)।  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता  गौरीशंकर अग्रवाल  एवं छालीवुड कलाकार पद्मश्री भाजपा नेता  अनुज शर्मा आज ग्राम ससहा के बूथ क्रमांक 313 में पहुंचे। उक्त नेता द्वय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के मन की बात के 102 वें एपिसोड को सुने । माननीय  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने अपने मन की बात में बिपरजाय तूफानी चक्रवात के संबंध में कहा कि भारत के पास प्राकृतिक आपदा से सामना करने की ताकत है। सामूहिक शक्ति से हल निकलता है। इसके पूर्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल एवं भाजपा नेता  अनुज शर्मा  ने साहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की। श्री अग्रवाल  एवम श्री शर्मा  ने ग्राम के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का साल श्रीफल भेंटकर फूल मालाओं के साथ सम्मान किए एवम उनसे आशीर्वाद लिए। आज के इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा वरिष्ठ नेता  गौरीशंकर अग्रवाल  छालीवुड कलाकार पद्मश्री एवं भाजपा नेता  अनुज शर्मा , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, दक्षिण पलारी मंडल के अध्यक्ष महेंद्र साहू  मिथलेश साहू, ग्राम के सरपंच  सेवती खरसे,  परमेश्वरी वर्मा युवा नेता मुकेश साहू हिमांशु वर्मा लीलाधर साहू, विक्की वर्मा रोहित साहू रामेश्वर साहू दिलीप यादव कमल नारायण साहू टीकाराम साहू, कलीराम लखनलाल खेमलाल खेलन साहू चंद्रशेखर विश्वकर्मा चुरामन साहू राजेंद्र साहू गजेंद्र साहू दौलत साहू खेलावन निर्मलकर घनश्याम साहू अश्वनी साहू दिनेश साहू गंगू साहू पंच  उमा साहू थानू साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *