गरियाबंद/राजिम/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान एवं जिला सचिव रोमन साहू के मार्गदर्शन में डीओसी (स्काउट) आशीष कुमार के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के 6 स्काउट गाइड एवं एक प्रभारी गाइडर दिनांक 15 से 19 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं पर्वतारोहण शिविर स्थान पचमढ़ी मध्य प्रदेश में सम्मिलित हुए। शिविर में प्रतिभागी के रूप में जेजेस राजिम फिंगेश्वर गरियाबंद एवं देवभोग के हेमलता साहू पायल साहू शशि देवांगन आयन अली तुषार कश्यप विशेष कुमार जगत एवं जिला दल प्रभारी सुश्री गीतांजलि सिन्हा कुल 7 स्काउट गाइड एवं प्रभारी सम्मिलित हुए। शिविर से सकुशल वापसी उपरांत जिला मुख्य आयुक्त बैसाखू राम साहू एवं जिला सचिव रोमन साहू द्वारा राज्य से प्राप्त प्रमाण पत्र प्रतिभागियों को प्रदान किया गया।
There is no ads to display, Please add some


