ग्राम पंचायत हटौद के आम सभा में सरपंच ने निर्माण कार्यो की स्थिति एवं प्राप्त राशि का किया वाचन

ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामवासीयो को सम्बोधित करते हुए सरपंच ने कहा कि आप लोगों ने जिस उम्मीद के साथ सरपंच का दायित्व सौपा है उस विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूँगा।

बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। जनपद पंचायत कसडोल के हटौद ग्राम पंचायत में सरपंच सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता रामायण चौक में विकास की गति प्रदान करने के लिए ग्राम सभा आयोजित की गई। सर्वप्रथम ग्राम सभा में पंचायत की विकास योजनाओं पर चर्चा हुई जिसमें संबंधित वार्ड में किये गये कार्यो के द्वारा विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। ग्राम सभा में 2022-23 के योजना एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत हटौद में मनरेगा योजना से गौठान निर्माण के लिए 2 दिसंबर 2020 को 9 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृति हुई थी जिसका तीन नग चबूतरा, कोटना(चारा दान) पानी टंकी, पहुँच मार्ग एवं सी पी टी गढ़ा का रिवाइज बोल्डर कार्य पूर्ण करा लिया गया है और दूसरे फेज का निर्माण कार्य वर्मी कंपोस्ट शेड, एस एच जी शेड और पशु शेड की स्वीकृति हुई जो कार्य प्रारंभ है। तथा आने वाला नियत समय तक उक्त कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा। जानकारी हो कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांव के सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है। 

        सरपंच ने आगे बताया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन होने से ग्राम पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता आती है और ग्राम वासियों का विश्वास एवं उम्मीदें स्थानिय सरकार सरपंच के प्रति बढ़ती है। सरपंच के द्वारा कराए गए सारे कार्यों एवं ग्राम पंचायत को प्राप्त राशि का ग्राम सभा में वाचन अनुमोदन एवं ग्राम सभा में गाँव में कराये जाने वाले कार्यो हेतु सहमति लिया जाना ग्राम सभा की व्यापकता को प्रदर्शित करती है।ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामवासीयो सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस उम्मीद के साथ सरपंच का दायित्व सौपा है उस विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूँगा।इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को 1 साल में विकास की कार्य योजनाओं को खुद ही तय करने का निर्देश मुख्य कार्य पालन अधिकारी द्वारा दिया गया है। सी ई ओ ने पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर वार्षिक कार्य योजना को तैयार करने का भी निर्देश दिया है। पंचायत सचिव शीतला दीवान ने बताया कि जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से चयन किया गया। सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब पंचायत परफॉर्मेंस ग्रांट यानी जीपीडीपी के आधार पर दी जाएगी। इस मौके पर नवीन मानिकपुरी उपसरपंच कुंज बिहारी पटेल श्याम लाल पटेल रामलाल पटेल गीता पटेल हर कुवर पटेल कुंज बिहारी पटेल सुखदेव सुखराम पटेल लालाराम पटेल आक्ति राम पैकरा मायाराम पैकरा गुन सागर पटेल परसराम रात्रे मनीराम सेन दुर्गा चौहान श्याम लाल पटेल छेदीलाल डहरिया गणेश राम पटेल बेदीन बाई डहरिया परदेस नींद बांधे शिव कुमारी पटेल बुधवारा चौहान शकुंतला पटेल पहरू राम ध्रुव सतीश पटेल रामदयाल पैकरा सुंदर पटेल राम प्रसाद पटेल रामायण पटेल शिव पटेल गोलू पैकरा देवनारायण पैकरा श्री राम पटेल आदि ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *