
जगदलपुर (गंगा प्रकाश)। जगदलपुर बस्तर शहर की निवासी ओसिन भारद्वाज ने इंदौर की प्रतिष्ठित सागे यूनिवर्सिटी से एम .ए.(सायकोलॉजी) मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर जगदलपुर ही नहीं पूरे बस्तर संभाग नाम रोशन किया है । ओसिन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बचेली दंतेवाड़ा से की है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती है उनका कहना है की उन्होंने मुझे साहस एवं अपनी ही रुचि के विषय पर पढ़ने की स्वतंत्रता दी जिस वजह से मैं आज सफलता के इस मुकाम तक पहुँची हूँ।
आपको बता दें ओसिन जगदलपुर मे पदस्थ खंडशिक्षा अधिकारी मान सिंह भारद्वाज व विद्द्यन की इकलौती पुत्री है