छुरा (गंगा प्रकाश)। स्कूल आ पड़े बर जिनगी ला गढ़े बर, इसी उद्देश्य के साथ 30 जून को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कुडेरादादर में संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कामनी धुव्र, अध्यक्षता पूर्व जनपद सदस्य नारायण ठाकुर, विशेष अतिथि के रूप में माध्यमिक शाला के अध्यक्ष विरेन्द्र धुव्र, प्राथमिक शाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीवाना, ग्राम प्रमुख सेवक राम साहू, कृष्ण साहू, विशिष्ट अतिथि परमेश्वर यादव संवादाता रसेला, बलेश्वर यादव, कुलेश्वर यादव, बंशी लाल ठाकुर, योगेश साहू आदि मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत किए। तत्पश्चात नवप्रवेशी छात्र – छात्राओं का तिलक एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। कक्षा पहली और छठवीं में नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्य पुस्तक, पेन, एवं गणवेश का वितरण सभी अतिथियों के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से सरपंच कामनी धुव्र ने कहा कि पढ़ाई का हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्व है बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पालकों को जागरूक होना चाहिए तथा उनकी पढ़ाई लिखाई की ओर पूरा ध्यान देना चाहिए। नारायण ठाकुर अपने उद्बोधन में कहा कि भले ही एक रोटी कम खाना लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना पढ़ाई के बिना जीवन में उजाला नहीं आ सकता। शाला उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गोवर्धन यदु ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा आयोजन है जिसमें शिक्षक पालक एवं बालक की एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है उनका हम सबको लाभ लेना चाहिए, परमेश्वर यादव ने कहा कि शिक्षा कहीं भी मिल सकता है मगर संस्कार घर में ही मिलेगा अगर आप लोगों आगे बढ़ना है तो सिर्फ पुस्तक को ही दोस्त बनाओ और अपने से बड़ों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। ओमप्रकाश दीवाना ने कहा अच्छा से पढ़ाई कर अपने माता-पिता, शिक्षक एवं गांव का नाम रोशन करने आह्वान किया। इस मौके पर शाला परिवार से माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक देवनंद नेताम, भीषम सिंह कोमर्रा, मिथलेश साहू, चोवा राम पहडिया, नागवंशी सर , शाला समिति के सदस्य गजेन्द्र दीवाना,पवनबाई , नरेन्द्र नायक, ईश्वरी नागेश, विष्णु नेताम, ओमप्रकाश, टिलेश्वर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
RAL 1 : 30/06/23



