खेती किसानी में व्यक्त हुए किसान अंचल में जमकर हो रही कृषि कार्य

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। इन दिनों कृषि कार्य व्यापक रूप से चल रहा है। बरसात विलंब से ही सही लेकिन धान बोने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी गिरने से एक साथ किसानी काम शुरू हो गया है। यही कारण है कि ग्रामीण अंचल में किसान खेती किसानी के काम में व्यस्त हो गए हैं। किसान सुबह उठकर अपने खेत की ओर हल बैल लेकर जाते दिखाई देते हैं। धान की बुवाई के साथ-साथ धान की रोपाई का कार्य भी कहीं-कहीं सिंचाई के साधन है वहां किया जा रहा है। बारिश होने के बाद बोआई का कार्य तेजी से चल रहा है। और रोपा का भी कार्य में भी तेजी आ रही है। रोपाई करने के लिए मजदूरों की समस्या अभी से होने लगी है। मजदूरों को रोजी कि ₹30 दिया जा रहा है। वहीं एकड़ में 6 से ₹7 हजार ठेका लेकर रोपाई का कार्य किया जा रहा है। अंचल के लगभग पूरे गांव पुरैना, बिरैनी, बसेरा, रोबा, पाली, परसौद, सिर्रीकला, पोलकर्रा, भेंड्री जामगांव ,कोसमखूंटा, लचकेरा,सोनेसिल्ली, पथर्रा, बोरिद, सड़करा,नागझर, सोरिद बोरिद, बेलर, छूहिया, चरौदा, कौन्दकेरा, बारूला, बिजली फिंगेश्वर, आदि में जमकर कृषि कार्य चल रहा है गांव में हो जाते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *