
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बारोंडा में गोबर खरीदी केंद्र के पुर्व किए जाने वाले पंजीयन को बंद कर हितग्राहियों को गोबर बेचने से वंचित किए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। हितग्राही गोबर बेचने के लिए गांव में भटक रहे हैं। जिम्मेदारों ने ऊपर से मौखिक आदेश आया है बता कर नया पंजीयन बंद कर दिया है। ग्राम के कांग्रेसी नेता भुनेश्वर सिन्हा ने बताया कि गांव के कुछ हितग्राही मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के प्रभावित होकर गोबर बेचना चाहते हैं। लेकिन ग्राम के जिम्मेदार नया पंजीयन सिरे से खारीद कर इसे ऊपरी मौखिक आदेश बताते हैं। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को गुमराह किया जा रहा है लोग स्वमं से इस योजना के हितग्राही बनना चाहते हैं। लेकिन जिम्मेदारों को मनमर्जी से फुर्सत नहीं है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी मिलते ही विधायक व जिला प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम में किसी भी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिला जो की चिंता का विषय है। जो जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। गांव के रामस्वरूप सिन्हा ने बताया कि वह गोबर बेचना चाहते हैं। लेकिन पंजीयन नहीं होने से वह परेशान हैं। उन्होंने शासन से अपना गोबर खरीदने व पूर्व हितग्राही पंजीयन की मांग की है।