बिसौहा हरित बने छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सोनकर बिसौहा हरित पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत फिंगेश्वर को सदस्य बनाए जाने पर स्थानीय एवं अंचल के नागरिकों को एवं जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं तथा बधाई ज्ञापित किए हैं। अपने इस नियुक्ति पर सोनकर बिसौहा हरित ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त एवं क्षेत्रीय वरिष्ठ विधायक अमितेश शुक्ला छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पंचायत मंत्री के स्नेह आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किए हैं। बधाई और शुभकामनाएं ज्ञापित करने वालों में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अरेंद्र पहाड़िया ओम प्रकाश बंसोर रामकृष्ण तिवारी करीम खान डोंगर सिंह मरकाम टिकेश साहू हरि शंकर श्रीवास्तव जितेंद्र सिंह ठाकुर शरद चतुर्वेदी कमल यदु तेजस यदु युवराज सिन्हा नत्थू कश्यप राजेंद्र सूर्यवंशी दीपक श्रीवास हरनारायण सूर्यवंशी अनिल चंद्राकर मनोज सोनवानी राज ऋषि टंडन बंशी घृतलहरे लक्ष्मण मंडले महेंद्र सिंह ठाकुर बिसे लाल साहू आदि अनेक ग्रामीण जनों ने शुभकामनाएं दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *