बोल बम समिति बेमेतरा ने किया फल वितरण:- अमित यादव

बेमेतरा (गंगा प्रकाश)। बेमेतरा जिला अंतर्गत नगर वासियों ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेमेतरा जिला के आसपास से जाने वाले पैदल यात्री कांवरियों को भोरमदेव तक या फल वितरण आपको बता दें कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोगों ने किया सहयोग जिसने कावड़ यात्रियों को पानी फल बिस्किट व आवश्यकता अनुसार अन्य सामग्री किया गया वितरण वही कांवड़ यात्रियों को जाने आने में असुविधा एवं किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी भी हाल-चाल जान आ गया वही उनके भगवान भोलेनाथ के धाम भोरमदेव में जाने के लिए मंगल यात्रा की कामना किया गया जिसमें टोनु यादव अनिल यादव नीलेश सारथी अमित यादव अजय यादव वासु यादव अनिल (पदमी) दीपक यादव दीपक (भांचा) साई यादव बिट्टू शर्मा  शुभम ठाकुर बिट्टू मानिकपुरी सतिस मानिकपुरी निखिल मानिकपुरी सोनू वर्मा कमल वर्मा कमलेश वर्मा मुकेश वर्मा अजय वर्मा महेश वर्मा अभिशेष राजपूत विलास सेन भूपेश साहू पिंटू साहू  सोहन साहू मुकेश साहु रोशन साहू गुलसन भाई मयंक गणेश अहिवार राजकुमार श्रीवास भुनु निर्मलकर मुकेश (बाबा )चाकेंद ब्रिज् सारथी छोटू मिस्त्री भूपेंद्रा ठाकुर सरवन भाई सरदार जी अंचल साहू अमन सैनिक गाटु लिट्टील उमेंद्रा चिंटू असुतोष अनिकेत अरुण गोकुल डोमन राहुल परमेश्वर  साहू प्रकाश मानिकपुरी एवं समस्त ग्रुप वासियों।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *