गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। खरीफ फसल के लिए बीते अप्रैल माह से विकासखंड के किसान सहकारी बैंक फिंगेश्वर की शाखाएं बेलर परसदा फिंगेश्वर बारुला चरोदा बोरसी बासीन गुंडरदेही एवं जामगांव से ऋण ले रहे हैं। इस साल निर्धारित कुल लक्ष्य का अभी तक 70 से 80% से अधिक ऋण वितरण किया जा चुका है। वहीं बारिश होने के बाद अब किसान खेतों में नजर आ रहे हैं। साथ ही सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों में भी देखे जा रहे हैं। बैंक में खरीफ फसल के लिए ऋण वितरण किया जा रहा है और समितियों में खाद बीज वितरण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि खरीफ और रबी सीजन में किसान खाद बीज और रासायनिक दवा आदि के लिए जिला सहकारी बैंक से ऋण लेते हैं साथ ही किसानों को समितियों से खाद बीज भी मिलता है। उपज बिक्री का रकम जब किसानों के खाते में आता है उसी दौरान ऋण का पैसा लिया जाता है वही किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। खरीफ वर्ष 2023 के लिए भी ऋण वितरण की प्रक्रिया प्रति वर्ष की भांति अप्रैल माह में शुरू हुई है यह प्रक्रिया सितंबर माह तक चलेगी।
There is no ads to display, Please add some


