
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर सहकारी बैंक अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चरौदा में वार्षिक आम सभा का आयोजन संस्था परिसर में किया गया। आम सभा में काफी संख्या में अंशधारी कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर आम सभा में संस्था के अध्यक्ष व प्राधिकृत अधिकारी हरक निर्मलकर ने कहा कि सहकारी समिति के माध्यम से राज्य सरकार धान खरीदी से लेकर खाद बीज एवं ऋण देने सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिससे किसानों की आर्थिक सुधार में आमूल- चूल परिवर्तन दिखाई देने लगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में राज्य सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाओं से लाभ दे रही है। जिससे किसानों का किसानों की ओर रुझान बढ़ा है। श्री निर्मलकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में सहकारिता को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इनमें 0% ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया। बकाया खिंचाई कर माफ करके उनमें नई ताकत जगाई है। साथ ही किसानों को उनकी उपज की सहित कीमत दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना संचालित कर रही है। इसके माध्यम से चार किस्तों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी की सीमा में वृद्धि करते हुए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के सभापति कृषि विश्लेषण और खोलबहरा राम ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। किसानों का हिस्सा लाभांश शासन की योजना नरवा घुरवा बाड़ी ऑर्गेनिक वर्मी खाद के लाभ के संबंध में बताया। खाद्य बोरी में हुक के प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। सभा का संचालन एवं समिति चरौदा वित्तीय पत्रक वाचन पूर्व समिति प्रबंधक समिति चरौदा भोज राम साहू ने किया। शासन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में प्रति क्विंटल अठाईस सौ रुपए एवं 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के संबंध में किसानों को अवगत कराया। भोज राम साहू ने समिति चरौदा के वित्तीय पत्रक वाचन में बताया कि वर्ष 2022- 23 में कुल सदस्य 1538 कर्ज लेने वाली ऋणी सदस्य 777 अऋणी सदस्य 761 सदस्य के कुल हिस्सा राशि 29 .13 ऋण वितरित 302,09 करोड़ वर्ष में कुल वापसी 281.90 करोड़ हुई है ।अब तक 45 लाख रूपए का बचत हुआ है। कार्यक्रम में सभापति और खोरबहरा राम सिन्हा अध्यक्षता प्राधिकृत अधिकारी हरक राम निर्मलकर विशिष्ट अतिथि भागीरथी सिन्हा मोहित राम गडतिया सहकारिता विस्तार अधिकारी टीका राम साहू पर्यवेक्षक शाखा फिंगेश्वर संतु राम साहू हेमलाल साहू रूपेंद्र कुमार साहू रविंद्र ध्रुव सोमनाथ तिजाऊ राम सिन्हा कामता सिन्हा पुराणिक साहू प्रदुमन खिलावन पटेल चित्र सेन सनत कोटवार गुलाब कोटवार बलदाऊ साहू पुराणिक सेन मदन सिन्हा खिलावन साहू सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।