गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। जिला प्रशासन गरियाबंद की अभिनव पहल बोलेगा बचपन एवं शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम का शुभारंभ गरियाबंद कलेक्टर अकाश छिकारा ने किया है। इसी तारतम्य में जिला प्रशासन के निर्देश पर फिंगेश्वर ब्लॉक के सभी संकुल प्राचार्य संकुल समन्वयक एवं शाला के एक नोडल शिक्षक की एक आवश्यक कार्यशाला का आयोजन शासकीय ठाकुर दलगंजन उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी बीएस चौहान की अगुवाई में शिक्षा गुणवत्ता एवं बोलेगा बचपन कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षा गुणवत्ता एवं बोलेगा बचपन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर मनोज केला के कार्यशाला में बताया कि हम सभी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जब हमें पहली बार मंच पर बोलने का अवसर मिलता है और हमें कुछ भी नहीं सुझता कि हमें क्या बोलना चाहिए हम लोगों में अधिकतर लोगों के जीवन में ऐसा अवसर उनकी बचपन में ही आता है। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में मंच से बोलने की हिचकिहाट को दूर करने के लिए एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बोलेगा बचपन नाम का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान अंदर स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों में प्रतिदिन दो विद्यार्थी प्रात प्रार्थना सभा के समय अपना परिचय देंगे। आज का सुविचार बताएंगे एवं उस दिवस की 5 सबसे बड़ी खबर सबको अखबार से पढ़कर सुनाएंगे बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी एवं स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को देश-दुनिया का महत्वपूर्ण खबरों के बारे में पता चल पाएगा। स्कूली बच्चों के मंच में बोलने में हिचकिचहत को दूर करने आपकी बातचीत संपर्क में झिझक कर दूर करने एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए एक अभिनव कार्यक्रम बोलेगा बचपन की शुरुआत जिले के कलेक्टर का छिकारा के द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के सभी बच्चों के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस अभियान को शनिवार (बैग लेस डे) के दिन भी सभी शालाओं में अनिवार्य रूप से संबंधित गतिविधि भी किया जाना कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा गुणवत्ता मिशन 100 के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिससे माध्यमिक शिक्षा मंडल की वरीयता सूची में जिले के विद्यार्थियों को स्थान मिले साथ ही एवं जेईई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के कोचिंग क्लास लगाया जाएगा। किसी भी कार्य के सफलता के पीछे कार्य योजना एवं सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है। प्रत्येक शनिवार को 10वीं एवं 12वीं कक्षा की सप्ताहिक परीक्षा लेकर छात्रों के प्राप्त अंकों को सोमवार तक गूगल फार्म में अपलोड किया जावेगा। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान का कहना है कि हम सभी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जब हमें पहली बार मंच पर बोलने का अवसर मिलता है और हमें कुछ समझ में आता है कि हमें क्या बोलना चाहिए इसके लिए स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के समय से ही मंच से बोलने में उनकी हिचकिचाहट को दूर करने एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद के द्वारा बोलेगा बचपन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही शैक्षिक गुणवत्ता के दिशा में फिंगेश्वर ब्लॉक जिले में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तत्पर रहेगा वही सत्र 2023-24 में फिंगेश्वर ब्लॉक से बोर्ड प्रवीण सूची में आने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी बीआरसीसी टिकेंद्र यदु प्राचार्य एसएस कंवर, एम एल कंवर, पुरण लाल साहू एम आर रात्रे संजय एक्का, मुकेश निर्मलकर, वर्षा नेताम सोनाली पवार चंद्रिका साहू मनहरण यदु चैतन्य यदु ओम प्रकाश सिन्हा नरेंद्र यदु, बी एल ध्रुव निरंजन तिवारी बंसल साहू, खुमान ध्रुव, के आर निषाद संतोषी गिलहरे़ सुनंदा वर्मा स्वाति तिवारी याचना जोशी दिनेश सोनी सुभाष शर्मा धर्मेंद्र ठाकुर आसिम श्याम हरित अनिल मेघवानी अशोक सोनवानी सुरेश गुप्ता सुखेन साहू सहित विकासखंड के समस्त प्राचार्य समन्वयक एवं नोडल शिक्षक उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


