
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। नगर की ठेठवार यादव यदु समाज की उत्साही एवं सक्रिय महिलाओं ने सावन माह की तीज का कार्यक्रम नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन में “आया सावन झूम के” के रूप में काफी उत्साह एवं उमंग के साथ ढोल नगाड़े के साथ नृत्य खेलकूद एवं अपने आराध्य देव पूजा देव की पूजा अर्चना के साथ मनाया। प्रारंभ में महिलाओं ने यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुरू किया। ठेठवार यदु महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ड्रेस कोड के रूप में सभी महिलाओं हरी साड़ी में काफी आकर्षक एवं अनुसाशित लग रही थी। कार्यक्रम में अनेक प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने काफी जोश खरोश एवं उत्साह से भाग लिया। खेलकूद में खुर्शी दौड़ में प्रथम रत्ना यदु एवं द्वितीय मीणा यदु पासिग गेम में प्रथम उमा यदु एवं द्वितीय पूर्वी यदु बाल फेंक में प्रथम संगीता यदु द्वितीय पूर्वी यदु रही। महिलाओं ने गीत संगीत के साथ शानदार नृत्य आदि कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष पदमा यदु एवं कार्यक्रम के अंत में महिलाओं की उपस्थिति एवं कार्यक्रम को सफल बनाने संध्या यदु ने आभार व्यक्त किया। सावन की हरियाली में गार्डन की हरी भरी हरियाली के मध्य हरे वस्त्रों में ही सजी महिलाओं का आकर्षक दृश्य काफी मनमोहक दिख रहा था। कार्यक्रम में मंडल की संरक्षिका शीला यदु अध्यक्षा पदमा यदु के साथ-साथ चमेली यदु संगीता यदु अनीता यदु धनेश्वरी मीणा रेवती तारिणी शिव कुमारी दीपा मधु मोनिका कल्याणी खुशबू पूनम पूर्वी रेखा पुष्पा सीमा उर्वशी धारणा बिंदु भारती चंद्रिका यदु सहित बच्चे आदि काफी संख्या में उपस्थित थे।