न्याय योजनाओं से किसानों पशुपालकों और खेतिहर मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई

गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में न्याय योजनाओं के माध्यम से किसानों पशुपालकों और खेतिहर मजदूरों को आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए की राशि लोगों की जेब में डाली गई है। जिसके कारण खेत खलियानो से लेकर उद्योगों तथा बाजारों में खुशहाली है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सभी खरीफ फसलों उद्यानिकी वृक्षारोपण कोदी कुटी रागी फसल लेने वाले किसानों को इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के किसानों पर बकाया कृषि ऋण और सिंचाई कर माफ किया गया है। साथ ही किसानों के लिए मुक्त और रियायती दरों पर बिजली देखकर बड़ी राहत दी गई है। जिला पंचायत की सभा पति श्री मति मधुबाला रात्रे ने कहा कि इस वर्ष सरकार ने 1 करोड़ 10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिया जा रहा है। उन्होंने किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के दौरान धान विक्रय की सीमा प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने की घोषणा की है। इसका सीधा लाभ प्रदेश के किसानों को मिलेगा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की न्याय योजनाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और इससे प्रदेश के सभी वर्गों में समृद्धि और खुशहाली आई है। श्रीमती रात्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। इन 4 साल में वनांचल से लेकर शहर तक योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ विभिन्न निर्माण कार्य भी किए गए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *