
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद के तत्वाधान मे शासकीय आईटीआई फिंगेश्वर में 28 जुलाई को जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि सुबह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले मे 09 निजी कंपनियों के द्वारा कुल 557 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। इसके लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राही जिनकी योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर है, उन्हें शैक्षणिक/तकनीकी योग्यतानुसार चयन किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 28 जुलाई को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।